17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार एक विरासत: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी गांव जवार की टीम, पमरिया नृत्य को पहला स्थान

मुजफ्फरपुर: ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा वीणा कंसर्ट सभागार में शुक्रवार को ‘बिहार एक विरासत कला’ व ‘फिल्म महोत्सव 2017’ के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय लोकगीत, लोकगाथा, लोकनृत्य व हिंदी-अंगरेजी लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. लोक नृत्य प्रतियोगिता में गांव जवार की टीम प्रथम स्थान पर रही. मड़वन प्रखंड के कलाकारों ने पमरिया नृत्य प्रस्तुत कर […]

मुजफ्फरपुर: ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा वीणा कंसर्ट सभागार में शुक्रवार को ‘बिहार एक विरासत कला’ व ‘फिल्म महोत्सव 2017’ के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय लोकगीत, लोकगाथा, लोकनृत्य व हिंदी-अंगरेजी लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. लोक नृत्य प्रतियोगिता में गांव जवार की टीम प्रथम स्थान पर रही.

मड़वन प्रखंड के कलाकारों ने पमरिया नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया. लोक नाच को मंच पर जीवंत बनानेवाले कलाकारों में सुरेन्द्र पासवान, रंजीत कुमार, विनोद राम, चंदन कुमार, जीतेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार व एम अखलाक प्रमुख थे. विनोद राम ने नर्तक की भूमिका में मंच पर जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं, सुरेन्द्र पासवान और उनके साथी कलाकारों ने बच्ची की जन्म पर सोहर, बधाइयां और खिलौना गीत गाकर समां बांध दिया.

दूसरे स्थान पर एमडीडीएम कॉलेज की छात्राएं रहीं. उन्होंने सामा-चकेवा नृत्य प्रस्तुत किया. जट-जटिन लोक नृत्य प्रस्तुत कर सुशांत पब्लिक स्कूल की टीम तीसरे स्थान पर रही. चित्रकला जूनियर में डीएवी मालीघाट के सतर्ष ने पहला, सेंट मेरी स्कूल के अभिजीत धर ने दूसरा व एनपीसी स्कूल के जितेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया. चित्रकला के ही सीनियर वर्ग में जीडी मदर्स इंटरनेशन स्कूल की अन्या पहले, शकुंतलम कला केंद्र की निधि शांडिल्य दूसरे व जीसस एंड मेरी स्कूल की श्रेया तीसरे स्थान पर रही.

हिंदी लेखन में चैपमैन गर्ल्स हाइस्कूल की सृष्टि मुस्कान पहले, डीएवी मालीघाट के सतीश कुमार दूसरे व चैपमैन गर्ल्स हाइस्कूल की काजल तीसरे स्थान पर रही. वहीं अंगरेजी लेखन में नॉर्थ प्वाइंट स्कूल का दबदबा रहा. यहां के ख्याति वत्स पहले, आस्था वर्मा दूसरे व हर्ष तिवारी तीसरे स्थान पर रहे. ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के स्थानीय संयोजक अजय विजेता के अनुसार, राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अगले साल फरवरी माह में होगी. इसमें नौ प्रमंडल की टीमें हिस्सा लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें