ढाई घंटे तक ब्रेक डाउन रहे दो फीडर
मुजफ्फरपुर: एक तरफ बिजली कटौती से लोग परेशान है. दूसरी तरफ आपूर्ति सिस्टम सही नहीं रहने के कारण फीडर बार-बार ब्रेक डाउन कर जा रहा है. गुरुवार की रात भर बिजली संकट झेलने के बाद शुक्रवार को सुबह में लोग जब लगातार बिजली मिलने से थोड़ी राहत की सांस लिये, तब अचानक एसकेएमसीएच ग्रिड से […]
मुजफ्फरपुर: एक तरफ बिजली कटौती से लोग परेशान है. दूसरी तरफ आपूर्ति सिस्टम सही नहीं रहने के कारण फीडर बार-बार ब्रेक डाउन कर जा रहा है. गुरुवार की रात भर बिजली संकट झेलने के बाद शुक्रवार को सुबह में लोग जब लगातार बिजली मिलने से थोड़ी राहत की सांस लिये, तब अचानक एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े 33 केवीए लाइन करीब आठ बजे के आसपास ब्रेक डाउन हो गया. इससे 33 केवीए चंदवारा व मिस्कॉट पूरी तरह बैठ गया.
इन दोनों पावर सब स्टेशन के बैठते ही करीब आधे दर्जन 11 केवीए फीडर से जुड़े शहर का पूर्वी इलाका पूरी तरह बिजली से वंचित हो गया. लोग बिजली से ज्यादा पानी को लेकर परेशान हो गये. बनारस बैंक, अघोरिया बाजार चौक से लेकर जेल तक का इलाका बिजली से वंचित रहा. सुबह का वक्त रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को हुई.
यहां नहीं रहेगी बिजली
– एलटी एबी केबलिंग वर्क के कारण अस्पताल फीडर से जुड़े धर्मशाला चौक व इसके आसपास के इलाके में सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
– बेला टाउन फीडर, अघोरिया बाजार व बीबीगंज फीडर से जुड़े इलाके में भी सुबह दस से 12 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इससे जेनिथ पेट्रोल पंप, बेला ग्रामीण टू, जकरिया कॉलोनी आदि जगहों पर आपूर्ति बाधित रहेगी.