profilePicture

झगड़ा सुलझाने गये व्यवसायी की पिटाई

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पुरानी बाजार में दो युवकों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश स्वर्ण व्यवसायी को महंगी पड़ी. पुरानी गुदरी का मोनू अपने साथियों के साथ वहां पहुंच चाकूबाजी और दुकान में तोड़-फोड़ की. इससे आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने मोनू व उसके साथियों को खदेड़ कर पिटाई की. घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 7:54 AM
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पुरानी बाजार में दो युवकों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश स्वर्ण व्यवसायी को महंगी पड़ी. पुरानी गुदरी का मोनू अपने साथियों के साथ वहां पहुंच चाकूबाजी और दुकान में तोड़-फोड़ की. इससे आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने मोनू व उसके साथियों को खदेड़ कर पिटाई की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोनू के भाई सोनू को हिरासत में ले लिया. बाद में स्थानीय वार्ड पार्षद मुकेश विजेता व सामाजिक कार्यकर्ता मो. चांद ने पंचायत कर मामले का सुलह किया.
पुरानी बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी रतन कुमार की दुकान के सामने पुरानी गुदरी का मोनू पटेल और एक अज्ञात युवक आपस में विवाद करने लगे. जब मारपीट तक मामला पहुंच गया तो दुकानदार रतन कुमार वहां बीच-बचाव करने पहुंचे. इससे बौखलाये मोनू अपने साथियों के साथ उनकी दुकान पर हमला कर चाकूबाजी और तोड़-फोड़ करने लगा. चाकूबाजी में रतन कुमार व उनके पुत्र सागर राज घायल हो गये. मोनू और उसके साथियों के उत्पात को देख आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने एकजुट होकर सामने आये. लोगों को एकजुट होते देख वह अपने साथियों के साथ भागने लगा. लेकिन लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. इसमें मानू घायल हो गया.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने पहुंचे मोनू के बड़े भाई सोनू को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले गयी. इस घटना को लेकर पुरानी गुदरी और पुरानी बाजार के लोगों के बीच तनाव है. मामला स्थानीय जनप्रतिनिधि तक पहुंचा तो थाने पर वार्ड पार्षद मुकेश विजेता और मो. चांद पहुंचे. दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा बनवाया गया.

Next Article

Exit mobile version