मुजफ्फरपुर : बिहार के सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर स्थित घोड़ासहन स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब रेल पुलिस को पता चला कि आउटर सिग्नल पर बम रखा हुआ है. बम की खबर मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ के कमांडेंट ने मुजफ्फरपुर में खबर देकर बम निरोधक दस्ते को घोड़ासहन भेजकर बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई में जुट गये. रेलवे सूत्रों की माने तो बम काफी शक्तिशाली है और ट्रैक पर ही रखा हुआ है. बम मिलने की सूचना आस-पास खेलने वाले बच्चों ने दी. बताया जा रहा है कि बहुत बड़ी दुर्घटना टल गयी है. वरना विस्फोट होने के बाद रेलवे के साथ-साथ जानमाल का नुकसान ज्यादा होता.
जानकारी के मुताबिक बम मिलने की सूचना के बाद सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन काफी देर तक प्रभावित रहा. स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने पैसेंजर ट्रेन को काफी हो-हल्ला करने के बाद रुकवाया. बाद में इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और बच्चों की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है. हालांकि रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.