profilePicture

नवरात्र में भी शहर में पसरी है गंदगी

मुजफ्फरपुर : शनिवार से नवरात्र की पूजा शुरू हो रही है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है. मुख्य सड़कों पर तो सफाई दिख रही है लेकिन गली मोहल्ले की हालत बहुत ही खराब है. नवरात्र के पहले ही दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 4:29 AM
मुजफ्फरपुर : शनिवार से नवरात्र की पूजा शुरू हो रही है, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है. मुख्य सड़कों पर तो सफाई दिख रही है लेकिन गली मोहल्ले की हालत बहुत ही खराब है. नवरात्र के पहले ही दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन वह जिन रास्तों से गुजरेंगे वहां की स्थिति बहुत ही खराब है. गोला बांध रोड जो गोला दुर्गा मंदिर के पास निकलता है उस मोहल्ले में सड़क नाले का गंदा पानी जमा और सड़क पर कीचड़ फैला है.
नवरात्र में सबसे अधिक भीड़ देवी मंदिर व बंगला मुखी मंदिर में होती है. देवी मंदिर जाने वाले रोड मुखर्जी सेमिनरी रोड, रज्जू साह लेन, शंकर नगर आदि मोहल्लों की स्थित बहुत ही खराब है. धर्मशाला चौक से इस्लामपुर जाने वाले रोड में स्थिति खराब है, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है. अखाड़ाघाट रोड में महामाया स्थान के ठीक सामने सड़क पर कूड़ेदान रखा है. जहां कूड़ेदान से अधिक कूड़ा सड़क पर पसरा रहता है. बालूघाट रोड नंबर एक जो बनारस बैंक चौक निकलता है इस रास्ते में सड़क पर कूड़ा पसरा रहता है. अघोरिया चौक से कलमबाग रोड में सड़क के दोनों ओर कूड़ा पसरा रहता है. स्टेशन रोड में गंदा नाले का पानी सड़क पर जमा हुआ है. अखाड़ाघाट रोड के कूड़ेदान सड़क पर रखे हुए है.
यहां सड़कों पर कूड़ा पसरा रहता है.
अंडी गोला रोड में पसरी गंदगी का हाल.
निगम आयुक्त : आपने कहा था
आपने संकल्प सभा में कहा था -राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हम सभी नगरवासी शपथ लेते हैं कि अपने शहर को साफ सुथरा बनाये रखेंगे.
मेयर : आपने भी दोहराया. वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें सफाई के लिए कूड़ेदान का उपयोग करने की बात कहेंगे.

Next Article

Exit mobile version