राशन के इंतजार में महिला की मौत

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय गांव में एक महिला की मौत राशन के इंतजाम हो गयी. दूसरे की हालत खराब है. डीलर पर अनाज नहीं बांटने का आरोप लगाते हुए लोगों ने संगम घाट पुल पर सड़क जाम कर दी. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने लोगों को डीलर पर कार्रवाई का भरोसा दिलाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 3:27 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के मिठनसराय गांव में एक महिला की मौत राशन के इंतजाम हो गयी. दूसरे की हालत खराब है. डीलर पर अनाज नहीं बांटने का आरोप लगाते हुए लोगों ने संगम घाट पुल पर सड़क जाम कर दी. इसके बाद स्थानीय नेताओं ने लोगों को डीलर पर कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम समाप्त कराया.

सड़क जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि उस परिवार के पास इतने रुपया भी नहीं थे कि वे साहूकार की दुकान से राशन ला सके. जब गांव के रमेश राम इसकी जानकारी लेने के लिए जन वितरण प्रणाली दुकान पर गये तो उन्हें डीलर ने धक्का देकर चले जाने को कह दिया. इससे स्थानीय लोगों ने आक्रोशित हो गये. और एनएच 57 फोरलेन को थाने के संगमघाट पुल के पास जाम कर दिया.

लोगों ने डीलर की शिकायत प्रखंड विकास अधिकारी से करने की बात कही. इसके बाद लोगों ने जाम हटा दिया. बताया गया कि मिठन सराय गांव कि महिला शिवा देवी की मौत राशन के इंतजार में हो गयी. गांव के ही सूरज साह की हालत भी अच्छी नहीं है. सोमवार को मृतक के पुत्र रमेश राम राशन के लिए गया. तो उसे धक्का देकर दुकान से निकाल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version