दिन में फुल लोड, शाम से आधी हुई बिजली आपूर्ति

मुजफ्फरपुर: एक सप्ताह बाद मुजफ्फरपुर जिले को दिन में छह घंटे के लिए फुल लोड बिजली मिली. ग्रिड से लेकर पावर सब स्टेशन तक में तैनात अधिकारी व कर्मचारी खुश हुए. बिना रोक-टोक दोपहर से शाम तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में बिजली की आपूर्ति की गयी. शाम में मुख्यालय से आवंटन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 3:31 AM
मुजफ्फरपुर: एक सप्ताह बाद मुजफ्फरपुर जिले को दिन में छह घंटे के लिए फुल लोड बिजली मिली. ग्रिड से लेकर पावर सब स्टेशन तक में तैनात अधिकारी व कर्मचारी खुश हुए. बिना रोक-टोक दोपहर से शाम तक शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में बिजली की आपूर्ति की गयी. शाम में मुख्यालय से आवंटन में कटौती कर दी गयी. फिर रामदयालुनगर भिखनपुरा व भिखनपुर एसकेएमसीएच ग्रिड को 90-100 मेगावाट तक आपूर्ति शुरू हो गयी.
हालांकि, विद्युत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार से बिजली की किल्लत हर हाल में दूर हो जायेगी. सरकार स्तर से जिले को फुल लोड बिजली मिले, इस पर बातचीत चल रही है.
पहुंचने लगा कोयला, यूनिट होंगी चालू . मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन के बंद दोनों यूनिटों को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. रविवार की शाम से कोयले का दो रैक पहुंच गया है. बाकी रैक भी लाइन में हैं. भरपूर मात्रा में कोयला पहुंचने की अाधिकारिक सूचना जब एमटीपीएस कर्मियों को मिली, तो सोमवार को यूनिटों को लाइटअप किया गया. मंगलवार से 27 सितंबर से बंद दोनों यूनिटों से नियमित उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके बाद बिजली की समस्या झेल रहे लोगों को इससे छुटकारा मिल जायेगा. अधिकारियों का कहना है कि कांटी थर्मल के यूनिटों से उत्पादन शुरू होने से दशहरा में बिजली की समस्या नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version