चुनाव की तैयारी शुरू, दुरुस्त होंगे बूथ
मुजफ्फरपुर: लोक सभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए सभी केंद्रों को दुरुस्त किया जायेगा. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार ने सभी प्रखंड विकास व अंचल अधिकारी को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर आधारभूत संरचना की […]
मुजफ्फरपुर: लोक सभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए सभी केंद्रों को दुरुस्त किया जायेगा.
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम कुमार ने सभी प्रखंड विकास व अंचल अधिकारी को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर आधारभूत संरचना की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर विकलांग वोटर के लिए रैंप, बिजली, पानी, शौचालय, उपस्कर व कमरों की व्यवस्था किया जाना है. जिन मतदान केंद्रों पर यह सुविधा नहीं है, संबंधित विभाग अपने मद से इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन के दौरान केंद्र की वीडियोग्राफी भी होगी. इसकी सीडी चुनाव आयोग के पास भेजी जायेगी. दस प्रतिशत मतदान केंद्र का सत्यापन जिला निर्वाचन पदाधिकारी खुद करेंगे.
नाम जुड़वाने के लिए विशेष अभियान
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया
है. 18 जनवरी को मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद से नाम जोड़ने, फोटो
लेने व अन्य संशोधन के लिए फॉर्म लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
चुनाव अधिसूचना जारी होने तक यह अभियान जारी रहेगा. नाम जुड़वाने के
लिए प्रपत्र-छह व फोटो जुड़वाने के लिए प्रपत्र नौ-आठ व नाम हटाने के लिए प्रपत्र सात में आपत्ति दी जा सकती है.