आतंकी हमले की आशंका को लेकर बढ़ी चौकसी
मुजफ्फरपुर : उड़ी में हमले के बाद आतंकवादी फिर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को इस संबंध में एक इ-मेल मिला है. इसमें मानव बम के सहारे तीन जगहों पर धमाका करने की चेतावनी दी गयी है. इ-मेल में जगह का जिक्र नहीं है. ऐसे में एहतियातन पूरे […]
मुजफ्फरपुर : उड़ी में हमले के बाद आतंकवादी फिर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को इस संबंध में एक इ-मेल मिला है. इसमें मानव बम के सहारे तीन जगहों पर धमाका करने की चेतावनी दी गयी है. इ-मेल में जगह का जिक्र नहीं है. ऐसे में एहतियातन पूरे देश में चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
प्रदेश सरकार के निर्देश के आलोक में मुजफ्फरपुर में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को पत्र जारी कर शहर से लेकर
आतंकी हमले की
गांव तक सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
रक्सौल में चार पाकिस्तानी संदिग्धों के पकड़े जानेबाद सुरक्षा एजेंसियों की नजर उत्तर बिहार पर है. नेपाल के साथ लगी देश की सैकड़ों किलोमीटर खुली सीमा का लाभ आतंकी उठा सकते हैं. इसको लेकर पहले भी सूचनाएं आती रही है. भारत नेपाल बॉड4र पर एसएसबी की ओर से चौकसी बतरी जा रही है. गुरुवार की देर शाम बगहा इलाके में एसएसबी की ओर से चौकसी और कड़ी किये जाने सूचना आयी. इसके अलावा और कई तरह की सूचनाएं दिन भर आती रहीं, लेकिन उनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी.
बॉक्स..
उड़ी घटना के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को मिला इ-मेल
आतंकियों ने मानव बम से तीन धमाके की दी है चेतावनी
डीएम ने अधिकारियों को दिये सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश