28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में युवती सहित तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी

मुजफ्फरपुर : शहर के पास से बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के किनारे तीन शवों के मिलने से सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक नदी किनारे दो दिनों से तीनों लाशें पड़ी हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसमें एक लाश बीस वर्षीय युवती की है. वहीं युवक की लाश उससे पहले झाड़ी में मिली […]

मुजफ्फरपुर : शहर के पास से बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के किनारे तीन शवों के मिलने से सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक नदी किनारे दो दिनों से तीनों लाशें पड़ी हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक उसमें एक लाश बीस वर्षीय युवती की है. वहीं युवक की लाश उससे पहले झाड़ी में मिली है. एक और भी लाश बोरे में बंद बरामद हुई है. मछली मारने के लिये गये लोगों ने सबसे पहले इन लाशों को देखा और उसके बाद आस-पास खबर फैली तब वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में स्थानीय थाना अहियापुर के दारोगा वहां पहुंचे लेकिन वहां से शवों को अभी तक हटाया नहीं जा सका है. पुलिस के मुताबिक तेज बारिश की वजह से लाशें नहीं उठाई गयीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को लाश उठायी जायेगी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती का शव काफी क्षत-विक्षत है. उसकी पीठ में चाकू के कई जख्म हैं. वह सलवार सूट में है. देखने से वह 20 साल की युवती लग रही है. वहीं युवक भी टीशर्ट और फुलपैंट पहने हुए है. उसकी भी हत्या चाकू से गोदकर की गयी है. दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए हैं. सूत्रों की माने तो पुलिस इसे प्रेम प्रसंग और ऑनर किलिंग का मामला मानकर चल रही है. बोरे में बंद लाश के सिर्फ पांव दिखायी दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें