पीएनटी व बस स्टैंड पंप चालू
मुजफ्फरपुर : पिछले सात दिनों से खराब पीएनटी पंप व दो दिनों से खराब इमली-चट्टी बस स्टैंड स्थित पानी पंप शनिवार की शाम चालू हो गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. त्योहारी मौसम को देखते हुए पानी पंप लगातार सुबह से रात के दस बजे तक चालू किया जा रहा है. बीच में […]
मुजफ्फरपुर : पिछले सात दिनों से खराब पीएनटी पंप व दो दिनों से खराब इमली-चट्टी बस स्टैंड स्थित पानी पंप शनिवार की शाम चालू हो गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है. त्योहारी मौसम को देखते हुए पानी पंप लगातार सुबह से रात के दस बजे तक चालू किया जा रहा है. बीच में थोड़े समय मशीन को आराम देने के लिए पंप बंद किया जाता है.