बैलून में हवा भरते समय सिलेंडर फटा, एक की मौत, कई घायल
मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर देदौल गांव में बैलून में हवा भरने वाले सिलेंडर के फट जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि आस-पास खड़े कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक गांव के चौक पर मुहर्रम के मेला में बैलून में गैस भरकर एक […]
मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर देदौल गांव में बैलून में हवा भरने वाले सिलेंडर के फट जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि आस-पास खड़े कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक गांव के चौक पर मुहर्रम के मेला में बैलून में गैस भरकर एक गुब्बारावाला बेच रहा था. उसी दौरान हुए विस्फोट में वहां पास खड़े लोगों में से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना बैलून में गैस भरने के दौरान हुई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक घटना ताजिए की जुलूस के पहले हुई है. घटना के बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार और जिलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाकर सड़क जाम को हटाया. जिला प्रशासन ने मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही है. वहीं प्रशासन का कहना है कि सबका इलाज सरकारी खर्चे पर किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में घायल लोगों से पूछताछ कर रही है.