profilePicture

अपराध की योजना बनाते पांच को दबोचा

कार्रवाई. मनियारी में लाइन होटल पर जुटे थे बदमाश, सरिया लदे ट्रक की लूट में थे शामिलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:49 AM

कार्रवाई. मनियारी में लाइन होटल पर जुटे थे बदमाश, सरिया लदे ट्रक की लूट में थे शामिल

एनएच पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने एक लाइन होटल से गिरफ्तार किया. उनके पास से पिस्तौल व कारतूस सहित कई सामान बरामद हुए हैं.
मुजफ्फरपुर : नियारी थाना के हरिशंकर मनियारी एनएच-28 स्थित एक लाइन होटल पर ट्रक लूट की योजना बनाते पांच लुटेरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस तीन देशी पिस्टल,एक दर्जन गोली,
लूट की एक बाइक,चाकू व नशे की गोली सहित अन्य सामान की बरामदगी की है. पूछताछ में इन अपराधियों ने पीयर थाना क्षेत्र से सरिया लदी ट्रक लूट की घटना सहित अन्य कई आपराधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
पुलिस के समक्ष लुटेरों ने अपने सरगना के नाम सहित गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के नामों का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस सरगना के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ट्रक लूट के लिए जुटे थे अपराधी
बिहार लाइन होटल पर कुछ ट्रक लुटेरों के जुटने की सूचना एसएसपी विवेक कुमार को मिली थी. इस पर उन्होंने सिटी एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों के गिरफ्तारी का निर्देश दिया. टीम में पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार,मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, बोचहां थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व एसआईटी के एसआइ शंभु भगत को शामिल किया गया था.
बुधवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की. लाइन होटल से दरियापुर कफेन के अमित कुमार, सकरी सरैया के अमरेन्द्र कुमार,राजा बाबू, कुंदन कुमार, व ओमदेव शर्मा को दबोच लिया. तलाशी के क्रम में पुलिस इन अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्तौल, 315 व 7.62 बोर की छह-छह गोलियां,पांच मोबाइल, लूटी गयी पैंथर बाइक, 75 पीस एटीवान नशे का टेबलेट, छह पीस नशे का इंजेक्शन, दो पीस सिरींज और दो डाइगर बरामद किया.
चार दिन पूर्व पकड़े गये बदमाशों ने बताये थे गिरोह के सदस्यों के नाम
पीयर पुलिस ने चार दिन पूर्व 8 अक्तूबर को हरपुर रामपुर महिनाथ में पिस्तौल के साथ बोचहां थाना के बल्थी रसलपुर गांव के इस्माइल व मोकिम को गिरफ्तार किया था.
दोनों अपराधी गंडक नदी किनारे अपने कुछ साथियों के साथ लूट की योजना बनाने के लिए जुटे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनको खदेड़ कर पकड़ा था. छापेमारी के दौरान इनके अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गये थे. पूछताछ में इस्माइल व मोकिम ने सरिया लदे ट्रक लूट कांड में शामिल होने की बात स्वीकारी थी. उन दोनों ने अमित कुमार, अमरेन्द्र, राजा बाबू, कुंदन और ओमदेव शर्मा सहित एक दर्जन अपराधियों के नामों का खुलासा किया था.
अपराधियों ने सरगना सद्दाम का नाम भी बताया था. तभी से पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. पुलिस अब सरगना की तलाश में जुटी है. जगह-जगही छापेमारी की जा रही है.
कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, कुछ दिन पूर्व पकड़े गये बदमाशों ने दिये थे सुराग
मनियारी में एनएच 28 किनारे स्थित एक लाइन होटल से हुई गिरफ्तारी
अपराधियों के पास से पिस्टल, गाेलियां, नशे की टेबलेट व सूई सहित अन्य सामान बरामद
ट्रक लुटेरों के जुटने की सूचना पर एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में बनायी थी टीम
गिरफ्तार अपराधियों ने कई मामलों में स्वीकारी संलिप्तता
सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पिल्खी पुल के पास से लूटा गया था ट्रक
गिरफ्तार अपराधी गत 26 सितंबर को पीयर थाने के पिलखी पुल के समीप से सरिया लदी ट्रक को लूट लिया था और ट्रक चालक को बेहोशी हालत में वहीं फेंक दिया था. ट्रक चालक दीपेन्द्र कुमार ने पीयर के गश्ती दल को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस पीछा कर लूटे गये ट्रक को जारंगी चौक के पास से बरामद कर लिया था.
पुलिस जांच में उक्त घटना में एक दर्जन से भी अधिक अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी थी. मामले की प्राथमिकी के बाद पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया था. बुधवार की रात फिर से किसी ट्रक चालक को निशाना बनाने की योजना बनाते ही गिरफ्तार अमित कुमार,अमरेन्द्र,राजा बाबू,कुंदन और ओमदेव शर्मा ने इस घटना में शामिल होने की बात स्वीकार ली है. अपराधियों ने पूछताछ के दौरान पुरुषोत्तमपुर में बाइक व राशि की लूट,अगस्त माह में पारू थाना के सहोरिया मठ के पास बाइक व राशि की लूट सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

Next Article

Exit mobile version