फकीरा चौक पर कैफे संचालक को मारी गोली
बाइक सवार दो युवकों ने घटना को िदया अंजाम मुजफ्फरपुर : दर थाना के फकीरा चौक पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे पल्सर सवार अपराधियों ने कैफे संचालक कुमोद मिश्रा उर्फ नीरज को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर मौके पर […]
बाइक सवार दो युवकों ने घटना को िदया अंजाम
मुजफ्फरपुर : दर थाना के फकीरा चौक पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे पल्सर सवार अपराधियों ने कैफे संचालक कुमोद मिश्रा उर्फ नीरज को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इस बीच घटनास्थल पर परिजन भी पहुंच गये. घायल को बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. नीरज को तीन गोलियां लगी हैं. एक गोली पेट, दूसरी कमर व तीसरी हाथ में लगी है.
जानकारी अनुसार, करजा थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी कुमोद मिश्रा का मिठनपुरा चौक के समीप द लाइट कम्प्यूटर नामक साइबर कैफे है. गुरुवार की रात करीब सवा आठ बजे कुमोद कैफे बंद कर अपने स्टाफ अखिलेश कुमार के साथ बुलेट से घर के लिए
फकीरा चौक पर
निकला. फकीरा चौक पर अखिलेश को ड्रॉप करने के बाद उत्तर दिशा में बांध की तरफ तीन सौ मीटर आगे बढ़ा ही था कि पीछे से पल्सर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक किया. एक हेलमेट व दूसरा मुंह बांधे हुए था. इसी दौरान एक ने गोली चला दी. अपराधियों ने कुमोद पर चार गोली चलायी. एक उसकी बुलेट की टंकी में जबकि तीन उसको लगी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गये.
अस्पताल पहुंचे नगर डीएसपी
घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी आशीष आनंद अस्पताल पहुंचे. वहां नीरज मिश्रा के परिजन व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. हालांकि, देर रात तक गोली मारने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया. सदर पुलिस आपसी रंजिश, लूट समेत कई बिंदुओं पर मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं जख्मी संचालक के परिजनों का कहना था कि अपराधियों ने हत्या करने के नीयत से हमला किया था. वे ओवरटेक करके नीरज से कहा कि आज तुम घर पहुंच जाओगे. फिर गोली चलाई.
साथ ही एक अपराधी बोल रहा था कि सिर में गोली मारो. फिलहाल परिजन भी किसी से दुश्मनी की बात पर कुछ खुलकर नहीं बोल रहे. बताया जाता है कि कुमोद मुखिया चुनाव में काफी सक्रिय था. नगर डीएसपी ने बताया िक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. छापेमारी की जा रही है.
दुकान से घर लौटते समय हुई वारदात
तीन गोलियां लगीं, मां जानकी अस्पताल में कराया गया भरती
जख्मी कुमोद की मिठनपुरा चौक पर साइबर कैफे की है दुकान
नगर डीएसपी ने हॉस्पिटल पहुंच मामले की छानबीन की
आपसी रंजिश व लूट समेत कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
सीमा विवाद में अटकी तीन थानों की पुलिस
लोगों ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी. सदर पुलिस ने करजा थाना क्षेत्र का मामला कह टाल दिया. इसके बाद करजा पुलिस को सूचना दी गयी, तो वह कांटी थाने की बात कह कन्नी काट गयी. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.