पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
आज भी लागू रही धारा 144
उपद्रवियों की खोज में छापेमारी
मोतिहारी : वलपुर में दो गुटों में ट्यूबलाइट फोड़ने को ले बुधवार को जो हुआ वह सही नहीं कहा जा सकता. डीएम अनुपम कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्व (उपद्रवियों) की फोटो, वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर सूचना संग्रह के साथ सूचीबद्ध किया जा रहा है.
वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तय है. क्षेत्र में शांति बहाल है. शांति बहाली में दोनों गुट के प्रबुद्धजन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है. पूजा समिति के लोगों ने आश्वस्त किया है कि जुलूस सामान्य रहेगा. जुलूस में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी के साथ सादे लिबास में तैनात जवान नजर रखेंगे. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त के साथ असामाजिक तत्वों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
तुरकौलिया में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती: तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर घटना को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि इसके अलावे बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर से एक कंपनी, 13वीं एसएसबी बटालियन दो प्लाटून, सीआरपीएफ एक कंपनी, स्पेशल ब्रांच के अलावे जिला पुलिस के जवान तैनात है जो किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है.