फर्नीचर वर्ल्ड दे रहा 15 फीसदी की छूट

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े स्पीकर चौक स्थित फर्नीचर वर्ल्ड त्योहारों के मौके पर ग्राहकों को विशेष छूट दे रहा है. गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर के साथ टाटा के स्टील अलमारी पर प्रतिष्ठान की ओर से ग्राहकों को 15 फीसदी की छूट दी जा रही है. फर्नीचर के क्षेत्र में जुआरी, स्पेसवुड, स्मार्टवुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:23 AM

मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े स्पीकर चौक स्थित फर्नीचर वर्ल्ड त्योहारों के मौके पर ग्राहकों को विशेष छूट दे रहा है. गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर के साथ टाटा के स्टील अलमारी पर प्रतिष्ठान की ओर से ग्राहकों को 15 फीसदी की छूट दी जा रही है. फर्नीचर के क्षेत्र में जुआरी, स्पेसवुड,

स्मार्टवुड की लोकप्रिय फर्नीचर की विशाल रेंज रखने वाले प्रतिष्ठान में इन दिनों ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. प्रोपराइटर प्रशांत कुमार कहते हैँ कि यहां बेडरूम सेट, सोफा सेट, डायनिंग टेबुल सहित ऑफिस रेंज उपलब्ध है. इसके अलावा टाटा का अलमीरा भी कई रेंज में ग्राहकों के लिए रखा गया है. प्रोपराइटर श्री प्रशांत ने कहा कि यहां के फर्नीचर में कीड़ा नहीं लगने की गारंटी है. इसके अलावा दिवाली के मौके पर नये रंग के सोफा का विशेष रेंज भी ला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version