बेटी जन्मी तो अस्पताल में छोड़ दिया
मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में शनिवार की रात एक महिला को बेटी जन्म लेने पर परिजन नवजात को अस्पताल में छोड़कर भागने लगा. इसकी भनक जब अस्पताल प्रशासन को लगी तो परिजन इसका विरोध कर हंगामा करने लगे. इसके बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में शनिवार की रात एक महिला को बेटी जन्म लेने पर परिजन नवजात को अस्पताल में छोड़कर भागने लगा. इसकी भनक जब अस्पताल प्रशासन को लगी तो परिजन इसका विरोध कर हंगामा करने लगे. इसके बाद डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया. बता दे कि शुक्रवार को बोचहां थाना के सर्फूद्दीनपुर की एक महिला को प्रसव के लिये मां जानकी हॉस्पिटल में भरती कराया था. सूत्रों की माने तो उक्त महिला ने प्रेम विवाह किया था. कुछ दिन बाद ही वह अपने पति से अलग हो गयी. बाद में पता चला कि वह गर्भवती है. उसके बच्चे को परिजन नहीं अपनाना चाहते थे.
बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल की घटना
– ब्रह्मपुरा पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ
कई इलाकों में आज
नहीं रहेगी बिजली
33 केवीए बेला व मिस्कॉट फीडर सुबह दस से दोपहर के 12 बजे तक बंद रहेगा. वहीं 11 केवीए बियाडा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा.
33 केवीए कटरा व बोचहां फीडर सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक मेंटेनेंस को लेकर बंद रहेगा.
33 केवीए कांटी सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक दो घंटे के लिए बंद रहेगा.