सड़क पर पसरी रहती गंदगी, कोई आना नहीं चाहता
मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है, लेकिन आज भी शहर में कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां सड़क व नाले की सुविधा नहीं है. वार्ड-45 के आनंदबाग कॉलोनी रोड नंबर एक व दो में करीब एक हजार मकान हैं. रोड नंबर एक में सड़क तो है, लेकिन नाला नहीं है. […]
मुजफ्फरपुर : शहर को स्मार्ट बनाने की बात कही जा रही है, लेकिन आज भी शहर में कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां सड़क व नाले की सुविधा नहीं है. वार्ड-45 के आनंदबाग कॉलोनी रोड नंबर एक व दो में करीब एक हजार मकान हैं. रोड नंबर एक में सड़क तो है, लेकिन नाला नहीं है.
इस कारण सालों भर नरक बना रहता है. बारिश में स्थिति और भयावह हो जाती है. वहीं रोड नंबर दो की स्थिति भी खराब है. यहां आज भीकच्ची सड़क है, नाला की बात तो छोड़ ही दें. बारिश के समय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. नाला नहीं होने के कारण सड़क पर पानी बहता है जिससे स्थिति और भी भयावह हो जाती है. त्योहार के दौरान लोग खुद से साफ-सफाई करवाते है.