इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान रहे लोग

मुजफ्फरपुर : रविवार की दोपहर तीन बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहने से लोग परेशानी में रहे. इससे फेसबुक, व्हाट्सअप जैसे सोशल साइट से जुड़े लाेगों को काफी परेशानी हुई. बीएसएनएल सहित अन्य नेटवर्क कंपनियों का नेट बंद होने से पहले तो उपभोक्ताओं को लगा कि उनके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 8:27 AM
मुजफ्फरपुर : रविवार की दोपहर तीन बजे से मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहने से लोग परेशानी में रहे. इससे फेसबुक, व्हाट्सअप जैसे सोशल साइट से जुड़े लाेगों को काफी परेशानी हुई. बीएसएनएल सहित अन्य नेटवर्क कंपनियों का नेट बंद होने से पहले तो उपभोक्ताओं को लगा कि उनके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है. लेकिन जब अन्य लोगों से इसकी जानकारी ली तो पता चला कि सारी कंपनियों का नेट बंद है.
नेट बंद होने के कारण इ टिकट, फ्लाइट की बुकिंग कराने वालों से लेकर मेल के जरिये पत्र-व्यवहार करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि लोग इस बात को लेकर ज्यादा परेशान थे कि नेट बंद होने का कारण क्या है व कब तक बंद रहेगा. जेल रोड निवासी संजय कुमार ने कहा कि नेट नहीं चलने पर मैंने सोचा शायद मोबाइल का डाटा भर गया है. मैँने मोबाइल का पूरा डाटा खाली कर दिया. लेकिन उसके बाद भी नेट नहीं चला तो मोबाइल की दुकान में गया.वहां पता चला कि नेट बंद है.
आज भी बंद रहेगा नेट
बीएसएनएल ने एक अधिकारी ने कहा कि डीएम के निर्देश पर इंटरनेट बंद किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से नेट बंद करने का निर्देश आया था. सोमवार को भी नेट बंद रहेगा. डीएम के अगले निर्देश पर ही इंटरनेट का चालू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version