विकास को पैसा नहीं, विजन चाहिए
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच-28 का लोकार्पण करने आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में राज्य के लोगों को विकास के नये रास्ते दिखाये. कहा, जब हम (केंद्र सरकार) लाखों-करोड़ों रुपये की योजनाओं की घोषणा करते हैं, तो सहसा एक प्रश्न उठता है- हम पैसे लायेंगे कहां से. पर, यकीन मानिए, […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच-28 का लोकार्पण करने आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की मौजूदगी में राज्य के लोगों को विकास के नये रास्ते दिखाये. कहा, जब हम (केंद्र सरकार) लाखों-करोड़ों रुपये की योजनाओं की घोषणा करते हैं, तो सहसा एक प्रश्न उठता है- हम पैसे लायेंगे कहां से. पर, यकीन मानिए, हम सिर्फ घोषणाएं नहीं करते, उसे पूरा करने का हौसला भी रखते हैं. कारण हमें पैसे का ‘मैनेजमेंट’ आता है. विकास के लिए पैसा नहीं चाहिए, मजबूत इच्छाशक्ति व सही विजन की जरूरत होती है. बताया कि कैसे उन्होंने महाराष्ट्र में सरकार से पांच करोड़ रुपये लोन लेकर दो साल के भीतर आठ हजार करोड़ रुपये का काम किया.
केंद्रीय मंत्री ने लोगों को विकास के दो मंत्र भी दिये, ‘कन्वर्जन ऑफ नॉलेज इन टू वेल्थ’ व ‘कन्वर्जन ऑफ वेस्ट इन टू वेल्थ’. बताया, फिलहाल देश में 7000 करोड़ रुपये के क्रूड ऑयल की खपत होती है. लेकिन, शायद लोगों को पता नहीं है कि चीनी मिलों में गन्ना की पेराई के बाद जो शिरा बचता है, उससे इथेनॉल तैयार किया जाता है. चावल की भूसी, बांस व बायोगैस से भी सेकेंड जेनरेशन इथेनॉल बनता है, जिसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जा सकता है.
18 करोड़ में बेचा टॉयलेट का पानी : वेस्ट को वेल्थ में परिवर्तित करने का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में उन्होंने टॉयलेट के सिवरेज से निकलने वाले पानी को महाराष्ट्र सरकार से 18 करोड़ रुपये में बेचे. सरकार ने उससे मिथेन गैस तैयार किया. अब उससे कार्बनडाइऑक्साइड को अलग कर बायो सीएनजी तैयार किया जा रहा है, जिससे जल्दी ही महाराष्ट्र में ऑटो व बसें चलेंगी. केंद्र सरकार ने डाबर रोड में आठ प्रतिशत तक प्लास्टिक के प्रयोग की अनुमति दे दी है. यह उन राज्यों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जहां की अर्थव्यवस्था कमजोर है. प्लास्टिक वेस्ट के रूप में सड़क पर इधर-उधर फेंके मिल जाते हैं. इसे नष्ट भी नहीं किया जा सकता. सड़क निर्माण में इसके प्रयोग से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में भी मदद मिलेगी.
3000 किमी सड़क एनएच में करेंगे अपग्रेड
स्थानीय सांसद अजय निषाद, बेगूसराय सांसद भोला सिंह व नगर विधायक सुरेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंच पर आते ही उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने कहा कि उनकी ओर से जो-जो प्रस्ताव आये हैं, सभी को पूरा किया जायेगा. साथ ही उन्होंने राज्य में तीन हजार किलोमीटर सड़क को एनएच में अपग्रेड करने की घोषणा भी की. उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सांसदों, विधायकों के साथ बैठक कर सड़क चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा.
राज्य चाहे तो सस्ती दर पर देंगे सीमेंट
नितिन गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार इन दिनों जो रोड बनवा रही है, वे सीमेंट कंक्रीट के हैं. इसे देखते हुए कंपनियों ने सीमेंट की कीमत 250 रुपये से बढ़ा कर 350 रुपये कर दी. ऐसे में केंद्र सरकार ने 38 कंपनियों के 117 फैक्टरी के साथ अनुबंध किया है. इससे केंद्र को 120 से 140 रुपये की सस्ती दर से 285 लाख टन सीमेंट मिलेगा. यदि बिहार सरकार चाहे तो केंद्र निर्माण से संबंधित राज्य योजनाओं के लिए भी सस्ती दर में सीमेंट मुहैया करने को तैयार है.