विवि ने रद्द की बच्चा के कॉलेजों की मान्यता

मुजफ्फरपुर: टॉपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के चारों कॉलेजों का संबंधन विवि की एफिलिएशन कमेटी ने रद्द कर दिया है. कमेटी ने यह निर्णय हाइ लेबल कमेटी की जांच के आधार पर लिया है. अब विवि एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट में संबंधन रद्द करने का अनुमोदन होगा. एफिलिएशन कमेटी के इस निर्णय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 8:09 AM
मुजफ्फरपुर: टॉपर्स घोटाले के आरोपित बच्चा राय के चारों कॉलेजों का संबंधन विवि की एफिलिएशन कमेटी ने रद्द कर दिया है. कमेटी ने यह निर्णय हाइ लेबल कमेटी की जांच के आधार पर लिया है. अब विवि एकेडमिक कौंसिल, सिंडिकेट व सीनेट में संबंधन रद्द करने का अनुमोदन होगा. एफिलिएशन कमेटी के इस निर्णय के बाद अब नये सत्र से बच्चा राय के किसी भी कॉलेज में कोई एडमिशन नहीं होगा. विवि ने इन कॉलेजों के स्नातक पार्ट टू व थ्री के छात्रों को दूसरे कॉलेजों से टैग कराते हुए परीक्षा फाॅर्म भराना शुरू करवा दिया है.
टॉपर्स घोटाले में नाम आने के बाद विवि ने बच्चा राय के चारों कॉलेजों की जांच के लिए पहले चरण में तीन सदस्यीय कमेटी बनायी थी. कमेटी ने पहले चरण में बच्चा राय के राजदेव राय डिग्री कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर, सियावती लाल मुन्नी देवी डिग्री कॉलेज पातेपुर, वैशाली, राजदेव राय लाल मुन्नी डिग्री कॉलेज चेहराकलां, वैशाली व ठाकुर देवी रामचंद्र राजदेव बौआजी राय डिग्री कॉलेज सठितौआ वैशाली की जांच की. जांच में टीम को हर कदम पर खामियां मिली थीं.

कमेटी ने उसी वक्त चारों कॉलेजों के संबंधन रद्द करने की अनुशंसा भी की थी, लेकिन उस वक्त कमेटी के निर्णय पर मुहर नहीं लग सकी थी. इसके बाद विवि ने फिर से तीन सदस्यीय हाइलेबल कमेटी बनाकर जांच करायी. इस कमेटी को भी बच्चा के कॉलेज में केवल तीन टीनशेड के छोटे कमरे मिले. इसके अलावा एक अधूरी बिल्डिंग. कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर विवि ने एफिलिएशन कमेटी में संबंधन रद्द करने पर मुहर लगायी है. साथ ही अन्य कमेटियों के समक्ष भी इसके अनुमोदन करने की तैयारी में जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version