अधीक्षण अभियंता की गाड़ी से वसूला गया जुर्माना
मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चला कर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों से करीब 6500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. मोतीझील फ्लाइ ओवर पर पटना के भवन निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता के गाड़ी से भी जुर्माना […]
मुजफ्फरपुर: नगर पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चला कर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया.
इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों से करीब 6500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. मोतीझील फ्लाइ ओवर पर पटना के भवन निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता के गाड़ी से भी जुर्माना वसूल किया गया.
वही गलत ढंग से गाड़ी पार्क करने की चपेट में एक जदयू नेता भी आ गये. नगर पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली. उनसे 550 रुपये जुर्माना वसूला गया. वही मोतीझील स्थित श्रीलेदर्स के समीप बाइक खड़ी करने पर पांच बाइक सवार को फाइन किया गया. वही सुस्ता के प्रशांत, लेनिन चौक के आमोद कुमार, झपहां के मुकेश सिंह, कांटी के मो हसन,बैगन चौक के सुरेश सहनी, भगवानपुर के एसएन महतो समेत एक दर्जन लोगों से जुर्माना वसूल किया गया. वही एक सफारी गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी.