मुजफ्फरपुर: नवरुणा मामले में जनसंपर्क विभाग ने एसएसपी से अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है. विभाग की ओर से भेजे गये पत्र में बताया गया है कि नवरुणा मामले में 8 माह से अधिक समय बीत चुका है. अभी तक पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई का उल्लेख करते हुए रिपोर्ट तलब की गयी है. जनसंपर्क विभाग के पत्र आने पर नगर थाना पुलिस जवाब तैयार करने में जुटी है. पत्र के साथ एक अंगरेजी दैनिक का कतरन लगाया गया है.
क्या था मामला
19 सितंबर को नवरुणा का चक्रवती लेन से अपहरण कर लिया गया था. वही 26 नवंबर को नाले से मिले कंकाल का फोरेसिंक जांच करायी गयी थी, जिसमें कंकाल की उम्र 15 वर्ष के आसपास आंकी गयी थी.
उसके बाद पुलिस टीम ने कई बार डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने का आग्रह किया था. लेकिन परिजनों ने इनकार दिया. वर्तमान में सीआइडी पूरे मामले की जांच कर रही है. कंकाल का फिर से जांच कराया गया है. हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है. वही सुप्रीम कोर्ट में 1 जुलाई को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित है.