जेल से फोन पर परिजनों से बात कर सकेंगे कैदी
मुजफ्फरपुर : कैदी अब जेल से अपने परिजन से बात कर सकेंगे. इसके लिए जेल प्रशासन जेल में ही टेलीफोन स्थापित करेगा. इसके लिए हर कैदी का एक दिन और समय होगा. उस टाइम पर ही कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेगा. कैदियों से होने वाले बातचीत को जेल प्रशासन रिकॉर्ड भी करेगा. टेलीफोन […]
मुजफ्फरपुर : कैदी अब जेल से अपने परिजन से बात कर सकेंगे. इसके लिए जेल प्रशासन जेल में ही टेलीफोन स्थापित करेगा. इसके लिए हर कैदी का एक दिन और समय होगा. उस टाइम पर ही कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेगा. कैदियों से होने वाले बातचीत को जेल प्रशासन रिकॉर्ड भी करेगा. टेलीफोन बूथ से जुड़ा एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जायेगा. वहां पर तैनात ऑपरेटर हर नंबर का ब्यौरा रखेगा. इसके लिए खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने डीजीपी को प्रस्ताव भेजा है. जल्द ही इस पर मुहर लगने की संभावना है. यह सुविधा सूबे की अन्य जेलों में उपलब्ध होगी.
जेल अधीक्षक इफ्तेखार अहमद व जेलर एसडी मित्र की मानें तो जल्द ही टेलीफोन बूथ स्थापित होने की संभावना है. इसके लिए आला अधिकारियों को लिखा गया है. जेल में मोबाइल व नशे की वस्तु मिलने की घटनाओं को भी बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.
आपत्तिजनक बात पर फोन होगा डिसकनेक्ट
जेल में टेलीफोन बूथ स्थापित करने के साथ ही रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे से फोन करने वालों पर भी नजर रखी जायेगी. कैदी भी कैदी द्वारा फोन करने की पूरी जानकारी जेल प्रशासन को रहेगी. अगर इस दौरान कोई भी कैदी आपत्तिजनक बातें फोन पर करता है तो उसके फोन को उसी वक्त डिसकनेक्ट कर दिया जायेगा. इसके साथ ही हर कैदी के बातचीत करने का भी समय निर्धारित किया जायेगा.