चांद को अर्घ दे महिलाओं ने तोड़ा निर्जला उपवास

पति के हाथ से अन्न-जल ग्रहण कर तोड़ा व्रत मुजफ्फरपुर : पति की लंबी उम्र के लिए बुधवार को सुहागिनाें ने करवा चौथ का व्रत रखा. इस व्रत के लिए सुबह से ही महिलाओं में पूजा का उत्साह था. सदा सुहागन रहने की कामना से महिलाएं सुबह से शाम तक निर्जला रहीं. महिलाओं ने सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 4:04 AM

पति के हाथ से अन्न-जल ग्रहण कर तोड़ा व्रत

मुजफ्फरपुर : पति की लंबी उम्र के लिए बुधवार को सुहागिनाें ने करवा चौथ का व्रत रखा. इस व्रत के लिए सुबह से ही महिलाओं में पूजा का उत्साह था. सदा सुहागन रहने की कामना से महिलाएं सुबह से शाम तक निर्जला रहीं. महिलाओं ने सुबह से ही स्नान व शृंगार के बाद कुंकुम, शहद, अगरबत्ती, पुष्प, कच्चा दूध, शक्कर, शुद्ध घी, दही, मेंहदी, मिठाई, गंगाजल सहित अन्य सामग्री रख कर पूजा शुरू की. सुबह से शाम तक शिव-पार्वती की पूजा होती रही. शाम में चांद निकलने के बाद व्रतियों ने चांद को अर्घ देकर पूजा की. इसके बाद मिट्टी के बरतन में चावल, उड़द की दाल, सुहाग की सामग्री रखकर सास अथवा सास के समकक्ष किसी सुहागिन के पांव छूकर सुहाग सामग्री भेंट की. पूजा के बाद पति के हाथों अन्न ग्रहण कर महिलाओं ने निर्जला व्रत तोड़ा.
मंदिर में जाकर भगवान का पूजन किया. साथ ही मंदिर में करवा चौथ की व्रत कथा सुनी. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि व्रत को लेकर दिनभर महिलाओं का तांता लगा रहा.
पुरानी गुदरी में करवाचौथ पर चंद्रमा को अर्घ देतीं व्रतीं व जूरन छपड़ा रोड में पत्नी को जल पिला कर व्रत तुड़वाता पति.

Next Article

Exit mobile version