बिना रिश्वत के फाइल आगे नहीं बढ़ाते थे सहकारिता पदाधिकारी श्रवण

मुजफ्फरपुर : बिना रिश्वत के कोई भी फाइल इधर से उधर नहीं जा सकती थी. जी हां, बात हो रही है मुजफ्फरपुर के जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार की. निगरानी की टीम ने गुरुवार को श्रवण कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक डीएसपी पीएन सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:55 PM

मुजफ्फरपुर : बिना रिश्वत के कोई भी फाइल इधर से उधर नहीं जा सकती थी. जी हां, बात हो रही है मुजफ्फरपुर के जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार की. निगरानी की टीम ने गुरुवार को श्रवण कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक डीएसपी पीएन सिंह के साथ गयी टीम ने सहकारिता पदाधिकारी के सरकारी आवास से उन्हें गिरफ्तार किया. निगरानी को सूचना मिली थी कि श्रवण कुमार पैक्स अध्यक्ष शक्ति सुमन उर्फ मुन्ना यादव से राईस मिल की दूसरी किश्त के लिये पैसे देने के बदले में पचास हजार रुपये रिश्वत ले रहे हैं. निगरानी की टीम ने सूचना मिलने के बाद इसकी अपने स्तर से जांच की और सही पाया. उसके बाद टीम ने श्रवण कुमार को उनके आवास से रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया.

जानकारी के मुताबिक श्रवण कुमार के आवास से निगरानी को तीन लाख 53 हजार रुपया नकद और आधा दर्जन बैंकों के पासबुक और एटीएम सहित कई निवेश के कागजात बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी में बतौर जेलर श्रवण कुमार की पत्नी भी काम करती हैं. मूल रूप से लखीसराय के रहने वाले श्रवण कुमार पर पहले भी किसानों और पैक्स अध्यक्षों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाता था. श्रवण कुमार पहले भी निगरानी की रडार पर थे लेकिन निगरानी को पुख्ता सबूत नहीं मिल पा रहा था. पैक्स के अध्यक्षों की माने तो पहले भी श्रवण कुमार पैसे नहीं देने पर चुने हुए प्रतिनिधियों पर मामला दर्ज कराकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version