मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल सहकारिता सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़े गये. उन्हें निगरानी की टीम ने सिकंदरपुर स्थित सरकारी आवास से दबोचा. वे यह राशि मड़वन प्रखंड के रक्सा पैक्स में नवनिर्मित राइस मिल के बिल पेमेंट के लिए ले रहे थे. उनके आवास से 3.53 लाख रुपये सहित पटना, लखनऊ, ग्रेटर नोयडा में फ्लैट व जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुए. साथ ही कई बैंक के खाते
सहकारिता अधिकारी 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल सहकारिता सहयोग समिति के संयुक्त निबंधक सह जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार गुरुवार को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथों पकड़े गये. उन्हें निगरानी की टीम ने सिकंदरपुर स्थित सरकारी आवास से दबोचा. वे यह राशि मड़वन प्रखंड के रक्सा पैक्स में नवनिर्मित राइस मिल के बिल पेमेंट के […]
सहकारिता अिधकारी 50…
व फिक्स डिपोजिट के कागजात भी निगरानी टीम ने जब्त किये हैं. देर शाम तक निगरानी टीम डॉ श्रवण कुमार से पूछताछ कर रही थी.
जानकारी के अनुसार, रक्सा पैक्स में राइस मिल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. राष्ट्रीय कृषि रोड मैप योजना के तहत राइस मिल लगाने के लिए 34.40 लाख रुपये लोन के रूप में दिया जाता है. इसके लिए सहकारिता पदाधिकारी से बिल पास कराना होता है.
पैक्स अध्यक्ष मुन्ना यादव ने जब इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क किया तो उनसे 50 हजार रुपये घूस देने को कहा. उन्होंने इसकी सूचना निगरानी को दी. मामले के सत्यापन के बाद निगरानी एसपी ने एक टीम का गठन किया. इसमें डीएसपी पीएन सिंह, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बीएन सिंह, इंस्पेक्टर अतनु दत्ता, इंस्पेक्टर विजय कुमार, एएसआइ जगन्नाथ राय व इंद्रजीत सिंह शामिल थे. इन लोगों ने सुबह नौ बजे जिला सहकारिता पदाधिकारी के सिकंदरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.
अधिकारी को ले जाती निगरानी टीम.
राइस मिल के बिल भुगतान के लिए ले रहे थे रिश्वत
निगरानी की टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
घर से 3.53 लाख कैश, बैंक पासबुक जब्त
फिक्स डिपॉजिट व करोड़ों की अचल संपत्ति भी
राइस मिल के बिल भुगतान
के लिए ले रहे थे रिश्वत
मुजफ्फरपुर में निगरानी की
टीम ने रंगेहाथों दबोचा
घर से 3.53 लाख रुपये नगद
व बैंक पासबुक जब्त
फिक्स डिपॉजिट व करोड़ों की अचल संपत्ति भी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है