सूची नहीं देने वाले पैक्सों की कार्यकारिणी होगी भंग
मुजफ्फरपुर: पैक्सों की चुनावी प्रक्रिया चार महीने बाद शुरू होने वाली है. सहकारिता विभाग पैक्सों की मतदाता सूची एकत्र कर रहा है. 10 फरवरी तक पैक्स सदस्यता सूची मिलने के बाद विभाग सीडी तैयार कर विभाग के साथ निर्वाचन प्राधिकार को भेजा जायेगा. कारोबार पर रोक लगा दी जायेगी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]
मुजफ्फरपुर: पैक्सों की चुनावी प्रक्रिया चार महीने बाद शुरू होने वाली है. सहकारिता विभाग पैक्सों की मतदाता सूची एकत्र कर रहा है. 10 फरवरी तक पैक्स सदस्यता सूची मिलने के बाद विभाग सीडी तैयार कर विभाग के साथ निर्वाचन प्राधिकार को भेजा जायेगा. कारोबार पर रोक लगा दी जायेगी.
पैक्सों की प्रबंध कारिणी समिति भी भंग कर दी जायेगी. पैक्सों सदस्यों की सूची एकत्र कर सहकारिता विभाग व बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को भेजना है. 10 फरवरी तक पैक्सों को अपने सदस्यों की सूची उपलब्ध कराने का वक्त दिया है.
387 पैक्सों को सभी जानकारी उपलब्ध करा देना है. डीसीओ के निर्देश के बाद 80 प्रतिशत पैक्सों ने सदस्यता सूची उपलब्ध करा दी है. शेष पैक्सों की सूची विभाग व प्राधिकार को सीडी में रिपोर्ट उपलब्ध करा देना है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार सदस्या सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले पैक्सों की प्रबंध कारिणी समिति भंग कर दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सूची तैयार किया जा रहा है.