बैंक कर्मी निकलेंगे बाइक रैली
मुजफ्फरपुर: 10 फरवरी से प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता में सभी बैंक यूनियन एकजुट हैं. इसको लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के नेतृत्व में शनिवार को मोतीझील बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में बैठक हुई. इसमें यूएफबीयू के संयोजक अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि वेतन समझौता को लेकर आइबीए टालमटोल […]
मुजफ्फरपुर: 10 फरवरी से प्रस्तावित दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता में सभी बैंक यूनियन एकजुट हैं. इसको लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के नेतृत्व में शनिवार को मोतीझील बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में बैठक हुई.
इसमें यूएफबीयू के संयोजक अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि वेतन समझौता को लेकर आइबीए टालमटोल कर रही है. चीफ लेबर कमिश्नर के निर्देश के बावजूद आइबीए ने अब तक बैठक के लिए यूएफबीयू को आमंत्रित नहीं किया है. इसके फलस्वरूप 10 व 11 फरवरी को हड़ताल जारी रहेगी.
उन्होंने बताया, हड़ताल की सफलता के लिए तीन जगहों पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन मिठनपुरा एसबीआइ आंचलिक कार्यालय, पंकज मार्केट के बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय व भगवानपुर के सेंट्रल बैंक कार्यालय पर होगा. इस दौरान बाइक रैली भी निकाली जायेगी. अध्यक्षता करते हुए एसबीआइओए अध्यक्ष जवाहर चौधरी ने हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में एसबीआइएसए के डीजीएस मिथिलेश सिंह, बेफी के शशि कुमार, एआइबीओए के मृत्युंजय मिश्र, एआइबीइए के एसएन सिंह, इलाहाबाद बैंक के विशाल शर्मा, एआइबीइए के चंदन कुमार, एनके शर्मा, आरएन सिंह, पीएन ठाकुर, बीएमपीके सिंह सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.