ब्राह्नाण टोली में हिंसक झड़प
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्नाण टोली में बुधवार की देर रात दो पट्टीदारों के बीच विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. दोनों पक्ष के बीच मारपीट की सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंची, लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये. बताया जाता है कि ब्राrाण टोली निवासी पिंकी देवी का उनके पट्टीदार प्रेम […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्नाण टोली में बुधवार की देर रात दो पट्टीदारों के बीच विवाद ने हिंसक रुप ले लिया. दोनों पक्ष के बीच मारपीट की सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंची, लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये. बताया जाता है कि ब्राrाण टोली निवासी पिंकी देवी का उनके पट्टीदार प्रेम गुप्ता से विवाद चल रहा था.
रात 11 बजे के करीब प्रेम अपने सहयोगियों के साथ पिंकी के घर में घुस कर मारपीट कर जबरन कब्जा कराना चाहा. लेकिन नगर पुलिस के दारोगा मनोरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. वही देर रात हुए विवाद में सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित हो गये. पिंकी ने प्रेम समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें एक भाजपा नेता का नाम शामिल है.
बिजली कर्मी को ट्रक ने रौंदा
सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही ने बुधवार की देर रात बिजली विभाग के कर्मचारी वरुण कुमार को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ट्रक के चपेट में आने से वरुण कुमार का सिर में गंभीर चोट लगी है. उनका माथा फट गया है. वही ट्रक चालक फरार होने में सफल हो गया.