हंगामे के डर से लाइब्रेरी में हुई मीटिंग
मुजफ्फरपुर : विद्यालय प्रबंधन ने हंगामे के डर से लाइब्रेरी में मीटिंग करायी. हालांकि पहले से कैंपस में ही बैठक करनी थी. इसके लिए बाहर कुर्सियां भी लगा दी गयी थी, लेकिन ठीक समय पर बैठक का स्थल बदलते हुए बी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर स्थित लाइब्रेरी में अभिभावकों को बैठा दिया गया. जगह […]
मुजफ्फरपुर : विद्यालय प्रबंधन ने हंगामे के डर से लाइब्रेरी में मीटिंग करायी. हालांकि पहले से कैंपस में ही बैठक करनी थी. इसके लिए बाहर कुर्सियां भी लगा दी गयी थी, लेकिन ठीक समय पर बैठक का स्थल बदलते हुए बी ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर स्थित लाइब्रेरी में अभिभावकों को बैठा दिया गया. जगह कम होने के कारण दर्जन भर अभिभावक बाहर गैलरी में ही टहलते रहे.