13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुरा से अगवा युवक मोतीपुर से बरामद

मोतीपुर : पारू के बारा दाऊत निवासी शंभू महतो के अपहृत 17 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. उसकी बरामदगी मोतीपुर के महमदपुर बलमी स्थित महाविद्यालय के पास से की गयी. शुक्रवार की रात करीब आठ बजे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने ब्रह्मपुरा नाका के समीप से उसे अगवा […]

मोतीपुर : पारू के बारा दाऊत निवासी शंभू महतो के अपहृत 17 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है. उसकी बरामदगी मोतीपुर के महमदपुर बलमी स्थित महाविद्यालय के पास से की गयी. शुक्रवार की रात करीब आठ बजे स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने ब्रह्मपुरा नाका के समीप से उसे अगवा कर लिया था. वह घर से सब्जी खरीदने के लिए निकला था. रात दस बजे तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने ब्रह्मपुरा पुलिस से पर

ब्रह्मपुरा से अगवा…
शिकायत
की थी. पुलिस युवक की बरामदगी के लिये छापेमारी कर रही थी. मोतीपुर पुलिस ने एक लाल रंग की बोलेरो (बीआर05 पी–6942) सहित पांच अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो अन्य अपहर्ता डिस्कवर बाइक (बीआर06आर–539) छोड़कर भाग निकले. छात्र की बरामदगी के बाद डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार मोतीपुर थानाध्यक्ष पहुंच युवक व पांचों गिरफ्तार अपहर्ताओं से करीब दो घंटे तक पूछताछ की.
यह है घटना
सुभाष के परिजनों ने बताया कि उनके घर के कुछ सदस्य मुजफ्फरपुर में रहते हैं. वह भी उन्हीं लोगों के साथ रहकर पढ़ाई करता है. वह शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब सब्जी खरीदने डेरा से निकला था. रात्रि करीब दस बजे तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी क्रम में परिजनों को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि सुभाष का वे लोग अपहरण कर लिया है. उसको मुक्त करने के लिए पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की . साथ हीं पुलिस को सूचना देने पर अपहृत की हत्या कर देने की धमकी दी. परिजनों ने ब्रह्मपुरा पुलिस व अपने संबंधियों को इसकी सूचना दी. लिखित सूचना व अपहर्ता के मोबाइल के लोकेशन के आधार पर ब्रह्मपुरा पुलिस ने उसकी खेाजबीन शुरू की.
करजा चकमल चौर में शुक्रवार को शराब कारोबारियों पर छापेमारी के दौरान दो लोग वहां से भाग निकले थे. उनमें सुभाष भी शामिल था. हालांकि, देर रात तक उसे अपराधी कब्जे में लेकर पैसे की डिमांड करते रहे. इससे मामला अपहरण का बन गया. सुभाष के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. रविवार को मामले का खुलासा होकिया जायेगा.
एसएसपी, विवेक कुमार
सब्जी खरीदते समय शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो सवार अपराधियों
ने किया था अपहरण
परिजनों को फोन कर मांगी थी पांच, तीन व ढाई लाख की फिरौती
पैसे लेने को लगातार बदल रहे थे लोकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें