माड़ीपुर में होटल संचालक पर हमला

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित होटल सिमना इंटरनेशनल के संचालक जुनैद पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि, इसमें जुनैद खान बाल-बाल बच गये. अपराधियों ने जुनैद की कार पर सामने से दो गोलियां चलायीं, लेकिन दोनों गोलियां जुनैद के बगल से गुजर कर कार की सीट व बॉडी में जा लगी. घटना देर रात करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 6:06 AM

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्थित होटल सिमना इंटरनेशनल के संचालक जुनैद पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हालांकि, इसमें जुनैद खान बाल-बाल बच गये. अपराधियों ने जुनैद की कार पर सामने से दो गोलियां चलायीं, लेकिन दोनों गोलियां जुनैद के बगल से गुजर कर कार की सीट व बॉडी में जा लगी.

घटना देर रात करीब 12.15 बजे की है. जुनैद व उनके कॉन्ट्रैक्टर मो तवरेज एक शादी-समारोह से वैशाली से घर लौट रहे थे. होटल पर कुध देर रुकने के बाद वे जैसे ही कार को ड्राइव करते हुए चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर 3 में घर की ओर मुड़े, पहले से घात लगाये एक अपराधी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. दो गोली चलने के बाद जुनैद ने गाड़ी को रोक दी. गाड़ी के रुकते ही अपराधी पैदल ही मौके से भाग गये. जुनैद के साथ कार में सवार कॉन्ट्रैक्टर मो तवरेज भी थे. जानलेवा हमले में दोनों बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना के बाद काजीमुहम्मदपुर पुलिस ने मौके पर

माड़ीपुर में होटल
पहुंच एक खोखा बरामद किया है. दूसरा खोखा गाड़ी की सीट में ही फंसा है. इधर, एसएसपी समेत वरीय अधिकारियों ने देर रात घटना की जानकारी ली. होटल संचालक जुनैद पर हुए जानलेवा हमला के बाद चित्रगुप्तपुरी के लोगों में आक्रोश है. रात में ही लोग पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर गये थे.
देर रात घर के बाहर मारी गयी
गोली, बाल-बाल बचे
कार में फंसी गोली को दिखाते होटल संचालक. इनसेट में बरामद खोखा.
होटल िसमना के मालिक हैं जुनैद खान
पहले से घात लगाकर बैठे बदमाश
ने किया हमला
िशलांग में भी है होटल का व्यवसाय
चोखानी कॉलेज की छात्रा पर गरम तेल उड़ेला

Next Article

Exit mobile version