वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आये 70581 आवेदन
रखें ध्यान. 31 अक्तूबर तक सूची में जुड़ेगा नाम 10 जनवरी, 2017 को मतदाता सूची के अंतिम रूप का होगा प्रकाशन मुजफ्फरपुर : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए रविवार को आयोजित दूसरे स्पेशल कैंप में नाम जुड़वाने के लिए 70581, नाम हटाने के लिए 2349 एवं नाम – पता संशोधन […]
रखें ध्यान. 31 अक्तूबर तक सूची में जुड़ेगा नाम
10 जनवरी, 2017 को
मतदाता सूची के अंतिम रूप का होगा प्रकाशन
मुजफ्फरपुर : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन के लिए रविवार को आयोजित दूसरे स्पेशल कैंप में नाम जुड़वाने के लिए 70581, नाम हटाने के लिए 2349 एवं नाम – पता संशोधन के लिए 3311 आवेदन जमा किया गया. जिले के सभी विधान सभा क्षेत्र के बूथ पर लोगों ने बीएलओ के पास आवेदन जमा किया. सबसे अधिक नाम जुड़वाने के लिए मुजफ्फरपुर विधान सभा में 1153 आवेदन जमा हुआ है. दूसरे स्थान पर साहेबगंज रहा,
जहां 1001 लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिये. मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जुड़वाने, हटाने व संशोधन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. 30 नवंबर तक आवेदन का जांच कर निष्पादनकिया जायेगा. 10 जनवरी 2017 को मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया जायेगा. इसी मतदाता सूची के आधार पर अगले साल नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव हाेना है.
विधानसभा आवेदन
गायघाट 841
औराई 181
मीनापुर 484
बोचहां 834
सकरा 280
कुढ़नी 488
मुजफ्फरपुर 1153
कांटी 852
बरूराज 466
पारू 801
साहेबगंज 1001