ट्रेनों पर रहा परीक्षार्थियों का कब्जा
Advertisement
ट्रेन में महिला यात्री से बदसलूकी पर हंगामा
ट्रेनों पर रहा परीक्षार्थियों का कब्जा मुजफ्फरपुर : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबुल की परीक्षा देकर जंकशन पहुंचे परीक्षार्थियों का कब्जा हर ट्रेनों पर रहा. रविवार को परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते सामान्य रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. महिलाओं के परीक्षार्थियों ने बदसलूकी की. आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंच कर […]
मुजफ्फरपुर : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबुल की परीक्षा देकर जंकशन पहुंचे परीक्षार्थियों का कब्जा हर ट्रेनों पर रहा. रविवार को परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते सामान्य रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. महिलाओं के परीक्षार्थियों ने बदसलूकी की. आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. लेकिन इसके बाद भी परीक्षार्थी का हुड़दंग कम नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार दिन के एक बजे के करीब से परीक्षार्थी जंकशन पर पहुंचने लगे.
परीक्षा देकर लौटने वाले परीक्षार्थियों से रविवार को जंकशन पटा नजर आया. हर रूट की ट्रेनों पर छात्रों ने अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया. जयनगर, हाजीपुर, रक्सौल, सीतामढी, समस्तीपुर जाने वाली ट्रेनों में छात्र भर गये. ऐसे में सामान्य यात्रियों ने जब इसका विरोध किया, तो हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
पवन एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में तीन महिलाओं के साथ परीक्षार्थियों ने अभद्रता कर दी. जब अभिभावकों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी. इस बीच सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे. उन्होंने समझा कर यात्रियों को शांत कराया. इसके बाद ट्रेन खुली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement