दुस्साहस. परीक्षा देने आये छात्रों का जंकशन पर हंगामा
Advertisement
काउंटर पर की तोड़फोड़ आरपीएफ जवान को पीटा
दुस्साहस. परीक्षा देने आये छात्रों का जंकशन पर हंगामा छात्रों ने जंकशन पर पूछताछ काउंटर पर कर्मियों के साथ बदसूलकी की. विरोध करने पर आक्रोशित छात्रों ने काउंटर के शीशे तोड़ डाले. मामला िबगड़ता देख आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गयी. मुजफ्फरपुर : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबुल की परीक्षा […]
छात्रों ने जंकशन पर पूछताछ काउंटर पर कर्मियों के साथ बदसूलकी की. विरोध करने पर आक्रोशित छात्रों ने काउंटर के शीशे तोड़ डाले. मामला िबगड़ता देख आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गयी.
मुजफ्फरपुर : सीआरपीएफ हेड कांस्टेबुल की परीक्षा देकर जंकशन पहुंचे छात्रों ने रविवार को पूछताछ काउंटर पर जम कर हंगामा किया. छात्रों ने पूछताछ काउंटर के शीशे भी ताेड़ डाले. छात्रों को तोड़फोड़ करने से रोकने पर एक पुलिस के जवान की भी पिटाई कर दी. छात्रों की पिटाई के बाद पुलिस जवान किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने छात्रों को समझा कर शांत किया. इस दौरान ट्रेन पकड़ने आये यात्री भी अपनी जान बचा जंकशन से निकल भागे. जानकारी के अनुसार दिन के दो बजे के करीब परीक्षार्थियों का एक जत्था जंकशन पर पहुंचा. परीक्षार्थियों ने हाजीपुर जानेवाली ट्रेन कब तक आयेगी की सूचना पूछताछ काउंटर पर बैठे कर्मचारी से मांगी. इस बीच आधे घंटे में ट्रेन आने की बात कही गयी. लेकिन 45 मिनट तक ट्रेन नहीं आने पर परीक्षार्थी फिर पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेने पहुंचे.
इस बीच काउंटर पर कर्मचारी ट्रेन की सूचना नहीं होने की बात कही. इसके बाद परीक्षार्थी भड़क गये और हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों ने काउंटर पर लगे शीशे तोड़ दिये. हंगामा व तोड़फोड़ कर रहे यात्री को रोकने की कोशिश की, जब एक पुलिस जवान ने की तो परीक्षार्थी उस से उलझ गये और उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी वहां से भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी ने किसी तरह परीक्षार्थी को समझा मामले को शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement