फाइनेंस कर्मी से 1.08 लाख की लूट अपराध. वसूली कर लौट रहा था

रेवा रोड एनएच 102 पर हवाई अड्डा के पास की घटना दो बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम छह महिला समूहों से पैसे वसूल कर लौट रहा था शिकायत पर करजा पुलिस कर रही है मामले की जांच मड़वन : करजा के रेवा रोड एनएच 102 हवाई अड्डा के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 4:39 AM

रेवा रोड एनएच 102 पर हवाई अड्डा के पास की घटना

दो बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
छह महिला समूहों से पैसे वसूल कर लौट रहा था
शिकायत पर करजा पुलिस कर रही है मामले की जांच
मड़वन : करजा के रेवा रोड एनएच 102 हवाई अड्डा के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े एसकेएस फाइनेंस कंपनी के संगम मैनेजर कुंदन कुमार से पिस्तौल की नोक पर एक लाख आठ हजार दो सौ रुपये लूट लिये और भाग निकले. घटना की सूचना कुंदन ने अपने ब्रांच दी. बीसीएम मो नजरे आलम ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी, लेकिन सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने घटना करजा थाना इलाके की होने की बात कह करजा थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची करजा थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन की.
पुलिस पूछताछ में कुंदन ने बताया कि वह महिला समूह के पौखरैरा, मड़वन, चमरुआ सहित छह सेक्टर से पैसे वसूल कर जा रहा था. रेवा रोड हवाई अड्डा के समीप उजला रंग के बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आगे से घेर कर पिस्तौल की नोक पर कुंदन बाइक कि डिक्की से पैसे निकाल लिये. अपराधियों ने बाइक की चाबी फेंक दी व मोबाइल छीन कर भाग निकले.
अपराधियों के जाने बाद कुंदन ने दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से इस घटना की जानकारी अपने ब्रांच को दी.

Next Article

Exit mobile version