सरैया. प्रखंड के बसंतपुर उत्तरी की मुखिया सावित्री देवी ने बुधवार को पंचायत के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उमवि बसैठागढ़, उमवि तुरकौलिया उर्दू व प्रावि बसंतपुरपट्टी मुशहर में परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में भी औसत से कम बच्चे उपस्थित पाये गये. वहीं प्रावि मुशहर में एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं बन रहा था. मुखिया ने बताया कि मामले को लेकर बीइओ को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की जायेगी.
मुखिया ने किया निरीक्षण
सरैया. प्रखंड के बसंतपुर उत्तरी की मुखिया सावित्री देवी ने बुधवार को पंचायत के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उमवि बसैठागढ़, उमवि तुरकौलिया उर्दू व प्रावि बसंतपुरपट्टी मुशहर में परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में भी औसत से कम बच्चे उपस्थित पाये गये. वहीं प्रावि मुशहर में एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है