डाकघरों में मिलेगा गोल्ड बांड
मुजफ्फरपुर : डाकघरों में सोना बिक्री पर रोक के बाद अब डाकघर गोल्ड बांड की सुविधा ग्राहकों के लिए लेकर आया है. इस दीपावली जिले के सभी डाकघरों में ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक गोल्ड बांड खरीदने की सुविधा प्रदान कर रहा है. प्रधान डाकघर से लेकर ग्रामीण डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है. एक […]
मुजफ्फरपुर : डाकघरों में सोना बिक्री पर रोक के बाद अब डाकघर गोल्ड बांड की सुविधा ग्राहकों के लिए लेकर आया है. इस दीपावली जिले के सभी डाकघरों में ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक गोल्ड बांड खरीदने की सुविधा प्रदान कर रहा है. प्रधान डाकघर से लेकर ग्रामीण डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है.
एक ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक गोल्ड बांड उपलब्ध : भारतीय रिजर्व बैंक को स्वर्ण गोल्ड बांड की बिक्री करने के लिए अधिकृत किया है. ये गोल्ड बांड डाकघरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. इस योजना के तहत ग्राहक न्यूनतम एक ग्राम से 500 ग्राम तक गोल्ड बांड में इन्वेस्ट कर सकते हैं. एक ग्राम गोल्ड बांड की कीमत 3150 रुपये है. इसकी अवधि आठ वर्ष की होगी, लेकिन छह वर्ष पूरे होने पर ग्राहक इसका भुगतान ले सकते हैं.
राशि पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा : जमा राशि पर 2.75 फीसदी की दर से ब्याज छह महीने बाद से मिलना शुरू हो जायेगा. बांड में नामांकन की सुविधा भी होगी. ग्राहक इन्हें अन्य अधिकृत डाकघर में स्थानांतरण भी करवा सकते हैं. बांड के भुगतान के समय उस समय सोने की कीमत के बराबर राशि निवेशकर्ता को देय होगी, जबकि देय अर्द्धवार्षिक ब्याज भी साथ मिलेगा. सभी प्रधान डाकघर में दो नवंबर तक बांड की बिक्री की जायेगी.
दीपावली के मौके पर जिले के सभी प्रधान डाकघर व ग्रामीण डाकघरों को गोल्ड बांड की बिक्री के लिए अधिकृत किया गया है. बांड खरीदने के लिए एक साधारण फार्म भर कर निर्धारित राशि जमा करनी होगी. ग्राहक को इसकी रसीद दी जायेगी.
प्रवीण कुमार, प्रवर डाक अधीक्षक