माइल स्टोन में फ्लैट की बुकिंग पर पाएं गिफ्ट
फ्लैट की जानकारी लेते ग्राहक. मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े माइल स्टोन होम्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट, सिंपलेक्स व डूप्लेक्स की बुकिंग पर आकर्षक उपहार दे रहा है. धनतेरस के मौके पर एसकेएमसीएच के समीप विजय छपरा स्थित सिगनेचर सिटी प्रोजेक्ट में एक से चार बीएचके फ्लैट व सिंपलेक्स व डूप्लेक्स […]
फ्लैट की जानकारी लेते ग्राहक.
मुजफ्फरपुर : प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े माइल स्टोन होम्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट, सिंपलेक्स व डूप्लेक्स की बुकिंग पर आकर्षक उपहार दे रहा है. धनतेरस के मौके पर एसकेएमसीएच के समीप विजय छपरा स्थित सिगनेचर सिटी प्रोजेक्ट में एक से चार बीएचके फ्लैट व सिंपलेक्स व डूप्लेक्स की बुकिंग कराने पर ग्राहकों को विशेष उपहार दिया जा रहा है. निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि कंपनी छह लाख में एक बीएचके फ्लैट दे रही है व साथ में एलइडी मुफ्त दे रही है. टू या थ्री बीएचके फ्फ्लैट की बुकिंग पर बाइक व चार बीएचके फ्लैट, सिंपलेक्स या डूपलेक्स की बुकिंग पर राइनो डस्टर कार दिया जा रहा है. निदेशक ने कहा कि यह ऑफर छठ तक चलेगा.