आज शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
मुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर शुक्रवार को शहर में सभी प्रकार के भारी वाहन, पीकअप व मैजिक के परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने को लेकर डीटीओ आलोक कुमार ने परिवहन कार्यालय में एमवीआइ संजय कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के साथ बैठक की. आठ रूटों से […]
मुजफ्फरपुर : धनतेरस को लेकर शुक्रवार को शहर में सभी प्रकार के भारी वाहन, पीकअप व मैजिक के परिचालन पर पूर्ण रोक रहेगी. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने को लेकर डीटीओ आलोक कुमार ने
परिवहन कार्यालय में एमवीआइ संजय कुमार व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के साथ बैठक की. आठ रूटों से प्रवेश पर सुबह 8 से रात के 12 बजे तक रोक रहेगी.
सरकारी बसों के परिचालन पर भी रहेगी रोक : धनतेरस की भीड़ को लेकर शुक्रवार को इमली-चट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से बसों के परिचालन पर सुबह 8 से 12 बजे तक रोक रहेगी.
शहर के अंदर इन रूटों पर चौपहिया व बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक : सिकंदरपुर चौक से टावर चौक पर, कंपनीबाग से टावर की ओर, छोटी कल्याणी से बड़ी कल्याणी की ओर, नगर थाना से तिलक मैदान होकर टावर की ओर, मिठनपुरा-हरिसभा से कल्याणी चौक
की ओर, स्टेशन रोड से टावर की ओर, संतोषी माता मंदिर से इस्लामपुर की ओर, रामदयालु से अघोरिया बाजार की ओर, बैरिया
से लक्ष्मी चौक की ओर, जीरोमाइल से अखाड़ाघाट की ओर, गोबरसही से पावर हाउस चौक होते हुए माड़ीपुर की ओर, पुरानी बाजार से गांधी चौक की ओर