मुजफ्फरपुर : धनतेरस पर शुक्रवार को शहर का बाजार दुलहन की तरह सजा. रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक राहु काल होने के बावजूद जम कर खरीदारी हुई. विभिन्न ट्रेडों खरीदारी के लिए सुबह से ही ग्राहकों का तांता लगा रहा.
कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिकउत्पाद, बर्तन, ज्वेलरी व मूर्तियों के बाजार में लोगों का तांता लगा था. कई प्रतिष्ठानों में तो भीड़ नियंत्रण से बाहर थी. कई ग्राहक दुकान के बाहर भीड़ छंटने के इंतजार में खड़े थे. दोपहर बाद से बाजार में भीड़ और बढ़ी. शाम ढलने के बाद तो सरैयागंज, मोतीझील, तिलक
मैदान सहित अन्य बाजार में पैदल चलना मुश्किल था. बजार के सूत्रों की मानेए तो इस बार धनतेरस का बाजार ढाई अरब तक पहुंचा. इसमें सबसे अधिक ऑटोमोबाइल का सेक्टर का योगदान रहा. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक बाजार व सर्राफा बाजार की खरीदारी ने बाजार को बूम कर दिया. बरतन व मूर्तियों की खरीदारी भी जम कर हुई. ग्राहकों की भीड़ ऐसी थी कि ग्राहकों की बात सुनने के लिए भी दुकानदारों के पास समय नहीं था. डिलेवरी लेने आये ग्राहकों के अलावा खरीदारी के लिए भी लोगों का तांता लगा रहा.