17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा व बेटी के साथ मिल कर पति को मार डाला

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के एकद्वारी गांव में पत्नी ने रविवार की सुबह बच्चों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुई मृत अशोक पासवान की पत्नी उषा देवी को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के पीछे अवैध संबंध बताया जाता […]

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के एकद्वारी गांव में पत्नी ने रविवार की सुबह बच्चों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुई मृत अशोक पासवान की पत्नी उषा देवी को गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के पीछे अवैध संबंध बताया जाता है.

घटना को लेकर मृतक की भाभी गंगा राम की पत्नी उर्मिला देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें आरोपित की गयी मृतक की पुत्री सरिता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना में आरोपित मृतक का पुत्र विजय पासवान घर छोड़ कर फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस घटना का कारण पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों को लेकर उपजे विवाद को मान कर अनुसंधान में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह अशोक पासवान और उसकी पत्नी उषा देवी के बीच विवाद हो रहा था. इसमें उसके एक पुत्र विजय पासवान और पुत्री सरिता कुमारी भी शामिल थी. देखते ही देखते पति-पत्नी का विवाद मारपीट में बदल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उषा अपने पुत्र व पुत्री के साथ अशोक की बुरी तरह से पिटाई करने लगी. इसी क्रम में सभी ने खंती व डंडे से उसके िसर पर जोरदार प्रहार किया. इससे उसका सिर फट गया. वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इस बीच शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोग अशोक को इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये, जहां उसने दम तोड़ दिया
वारिसनगर के एकद्वारी गांव में हुई घटना
ग्रामीणों ने पत्नी को पीटा, डीएमसीएच रेफर
मृत अशोक पासवान की बेटी गिरफ्तार, बेटा फरार
मृतक की भाभी के बयान पर
दर्ज हुई प्राथमिकी
अवैध संबंध को
लेकर था विवाद
घटना से गुस्साये लोगों ने उसकी पत्नी को पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई की. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसका इलाज दरभंगा में चल रहा है. घटना के बाबत मृतक की भाभी उर्मिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पत्नी के अलावा पुत्र व पुत्री को आरोपित किया गया है. पुलिस ने मृतक की पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि ने बताया कि उसका पुत्र घर छोड़ कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पति पत्नी के बीच संबंधों को लेकर विवाद चला आ रहा है. प्रथमदृष्टया मामला अवैध संबंध को लेकर उपजा विवाद ही प्रतीत हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें