ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के शेरपुर चौक के पास रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. भाग रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, फिर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस काे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के शेरपुर चौक के पास रविवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. भाग रहे ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, फिर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस काे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया.
जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. देर शाम ट्रैक्टर मालिक द्वारा जख्मी के इलाज का खर्च उठाने के बाद दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर मामले को रफा-दफा दिया. बताया जाता है कि मनियारी का रहने वाला युवक रविवार की सुबह दीपावली की खरीदारी कर शहर से घर लौट रहा था. इस बीच शेरपुर चौक पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.