घर में पंखे से लटका मिला शिक्षक की पत्नी का शव

रहस्य. चंदवारा बिंदेश्वरी कंपाउंड स्थित आजाद रोड की घटना मुजफ्फरपुर : चंदवारा बिंदेश्वरी कंपाउंड स्थित आजाद रोड निवासी शिक्षक पंकज चौधरी की पत्नी वंदना की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी है. उसका शव मकान के पहले तल्ले पर पंखे से लटकता हुआ पाया गया है. सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 4:37 AM

रहस्य. चंदवारा बिंदेश्वरी कंपाउंड स्थित आजाद रोड की घटना

मुजफ्फरपुर : चंदवारा बिंदेश्वरी कंपाउंड स्थित आजाद रोड निवासी शिक्षक पंकज चौधरी की पत्नी वंदना की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गयी है. उसका शव मकान के पहले तल्ले पर पंखे से लटकता हुआ पाया गया है. सूचना पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. शिक्षक पंकज चौधरी ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है जिसमें पत्नी वंदना को मानसिक रोगी बताते हुए आत्महत्या कर लेने की बात कही है. वहीं वंदना के परिजन साजिश रच बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं.
पुलिस ने पंकज को हिरासत में लेने का किया, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध पर पीछे हटना पड़ा. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चंदवारा बिंदेश्वरी कंपाउंड स्थित आजाद रोड निवासी पंकज चौधरी कॉमर्स के शिक्षक हैं. वे सीतामढ़ी स्थित एक उच्च विद्यालय में शिक्षक हैं. वे अपने मकान में कॉमर्स की कोचिंग क्लास चलाते हैं. रविवार की रात पंकज चौधरी ने पत्नी वंदना व दो बच्चों के साथ दीपावली मनायी और रात में लक्ष्मी पूजा के बाद अपने-अपने कमरे में सो गये. सुबह करीब साढ़े छह बजे वंदना को बिस्तर पर नहीं देख चौंक गये और बेटी को उसे खोजने के लिए भेजा. कुछ ही देर बाद बेटी रोती हुई
वहां आयी और ऊपर के कमरे में मां वंदना के पंखे से लटके होने की बात बतायी.
घटना की सूचना पंकज चौधरी के चाचा विश्वनाथ चौधरी ने इस घटना की सूचना नगर पुलिस व आमगोला स्थित उसके ससुरालवालों को दी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे. मामले की छानबीन के दौरान पंकज ने पत्नी वंदना को मानसिक रोगी बताते हुए आत्महत्या कर लेने की बात कही. वहीं उसके ससुरालवालों ने साजिश रच कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया.
मानसिक रोगी नहीं थी वंदना :
वंदना के परिजन उसकी मौत को आत्महत्या नहीं मान रहे हैं. भाई मुकेश ने साजिश रच कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वह मानसिक रोगी थी तो दीपावली में खाना बनाने और लक्ष्मी पूजा करने तक कैसे ठीक थी. उसने कहा कि सात वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. दो बच्चे हुए और अबतक वह ठीक से अपना घर-संसार संभाल रही थी. हालांकि वंदना के परिजनों ने इस तरह की कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मकान के पहले तल स्थित कमरे से मिला शव
शिक्षक पति को हिरासत में लेने पर आक्रोशित हुए लोग
जबरन पुलिस जीप से उतारा
शिक्षक पंकज ने कहा, मानसिक रोगी थी पत्नी
आत्महत्या करने की दर्ज करायी शिकायत
पुलिस कर रही मामले
की जांच
हिरासत में लेने पर हुआ विरोध
मृतका वंदना के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पंकज चौधरी को हिरासत में लेने की कोशिश की. पुलिस उसे अपने कब्जे में लेकर थाना ले जाने के लिए जीप में बैठा लिया था, लेकिन हिरासत में लेने की खबर सुन स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. पंकज को निर्देश बताते हुए पुलिस से उलझ गये और उसे पुलिस जीप से नीचे उतार लिया. इसके बाद पुलिस ने पंखे से लटक रहे शव को नीचे उतारा और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
जन्मदिन को ही लगाया मौत को गले
दीपावली के दिन ही वंदना का जन्म दिन भी था, लेकिन पति से किसी बात पर नाखुश वंदना ने जन्मदिन की खुशी मनाने के बजाय मौत को गले लगा लिया. बताया जाता है कि दीपावली की रात वंदना ने पति पंकज और बच्चों के साथ दीपावली मनाने के बाद लक्ष्मी पूजा भी की थी. इसके बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो गयी. इसको उसने इतना गंभीरता से लिया कि रात में खाना नहीं खाया. वंदना के खाना नहीं खाने से पंकज व बच्चों ने भी बगैर खाना खाये भूखे पेट सो गये थे.

Next Article

Exit mobile version