मुजफ्फरपुर : जिला परिवहन कार्यालय के क्लर्क सत्येंद्र सिंह की हत्या के लिए सुपारी किलर का सहारा लिया गया था. कार्यालय से निकलने के बाद पीछा कर पहले उनके पीठ में गोली मारी गयी. दूसरी गोली मिस फायर होने और मौके पर उत्पाद अधीक्षक के पहुंचने से उनकी जान बच गयी. गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र सिंह के बयान पर नगर पुलिस ने दो अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज है. सुरेंद्र की गंभीर स्थिति को देख उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी है.
Advertisement
सुपारी किलर ने किया था क्लर्क पर हमला
मुजफ्फरपुर : जिला परिवहन कार्यालय के क्लर्क सत्येंद्र सिंह की हत्या के लिए सुपारी किलर का सहारा लिया गया था. कार्यालय से निकलने के बाद पीछा कर पहले उनके पीठ में गोली मारी गयी. दूसरी गोली मिस फायर होने और मौके पर उत्पाद अधीक्षक के पहुंचने से उनकी जान बच गयी. गंभीर रूप से घायल […]
25 से 30 वर्ष के युवकों ने चलायी थी गोली : शुक्रवार की शाम क्लर्क सुरेंद्र सिंह शाम 6.30 बजे कार्यालय से निकल कर अपनी बुलेट बाइक से घर के लिए निकले थे. डीआइजी कार्यालय के पास पहुंचने पर पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके पीठ में लगी और वे बाइक सहित सड़क पर गिर गये. इसके बाद बाइक पर सवार अपराधियों में से एक नीचे उतरा और उनके पास पहुंच पिस्टल से फायर किया,
लेकिन गोली मिस हो गयी. इसके बाद दुस्साहसी अपराधी ने अपनी कमर से चाकू निकाला और उनके सीने में भोंक देने की कोशिश की. इसी बीच वहां उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित पहुंच गये. साथ ही साथ वहां फकुली और मनियारी पुलिस की गाड़ी भी आ गयी. इसको देखते ही अपराधी वहां से भाग गये. अपराधी सांवले रंग का था और शर्ट व जींस पैंट पहने था.
नहीं थी किसी से दुश्मनी :
सुरेंद्र सिंह ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है. उन्होंने साजिश कर किसी से हमला कराने की बात जरूर कही है. लेकिन किसने हत्या के लिए साजिश की होगी, इसका खुलासा नहीं किया है. पुलिस उनके बयान पर दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ जानलेवा हमला और हत्या के लिए साजिश करने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
घायल क्लर्क ने दर्ज कराया बयान
नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की मामले की जांच
मिस फायर होने पर अपराधियों ने किया था चाकू से हमला
क्लर्क सुरेंद्र की गंभीर स्थिति को देख दिल्ली ले जाने की तैयारी
घटना के तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
पुलिस को इस मामले में घटना के तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. अति सुरक्षित क्षेत्र में गोलीबारी कर एक सरकारी कर्मचारी की हत्या के प्रयास मामले में अबतक पुलिस का हाथ खाली रहना पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. हालांकि पुलिस ने सुरेंद्र सिंह के सरकारी नौकरी सहित कई तरह के कारोबार में संलिप्त होने की बात कही है. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मामले के अनुसंधानक केपी सिंह घायल सुरेंद्र सिंह से पूछताछ कर मामले की तह में जाने की कवायद में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement