विदेशों में भी फैला रहे हैं रोशनी
घर को सजाने के साथ विधि-विधान के साथ करते हैं पूजा अन्य लोग भी करते हैं घर की सफाई व सजावट मुजफ्फरपुर : सुख-समृद्धि व प्रकाश का पर्व दिवाली देश ही नहीं विदेशों में भी मनायी जाती है. इसकी शुरुआत यहां के विदेश प्रवास पर रहने वाले लोगों ने शुरू की है. दिवाली के दिन […]
घर को सजाने के साथ विधि-विधान के साथ करते हैं पूजा
अन्य लोग भी करते हैं घर की सफाई व सजावट
मुजफ्फरपुर : सुख-समृद्धि व प्रकाश का पर्व दिवाली देश ही नहीं विदेशों में भी मनायी जाती है. इसकी शुरुआत यहां के विदेश प्रवास पर रहने वाले लोगों ने शुरू की है. दिवाली के दिन घर को सजाने से लेकर पूजा करना व लोगों में मिठाइयां बांटने में ये कहीं से भी पीछे नहीं रहते. इसका असर विदेश के लोगों पर भी हुआ व उन्होंने भी दिवाली के मौके पर अपना घर सजाना शुरू कर दिया है.
ओमान के जाने-माने उद्योगपति में शुमार होने वाले शहर के दीपक कुमार पिछले पांच वर्षों से यहां दिवाली मना रहे हैं. घर को सजाने के साथ पूजा करना व मिठाइयां बांटने में ये पीछे नहीं रहते. इतना ही नहीं ये वहां के लोगों के बीच दिवाली की महत्ता भी बताते हैं. दीपक बताते हैं कि उद्योग के कारण बार-बार घर आना संभव नहीं हो पाता.
इसलिए मैंने यहां दिवाली मनाना शुरू किया. मैंने थोड़ा इसका विस्तार भी किया.
कंपनी के जो कर्मचारी अपने घर नहीं जाते हैं, उनके बीच दिवाली मनाता हूं. विधि-विधान के साथ खुद पूजा करता हूं. यहां के लोगाें को अपने घर बुलाकर मुंह मीठा कराता हूं. जब मैंने लोगों को दिवाली की महत्ता बतायी तो वे लोग भी अब इस मौके पर घर की सफाई कराते हैं व घरों को सजाते हैं.