Bihar : युवती ने रेप करने की कोशिश कर रहे जीजा पर फेंका तेजाब

मुजफ्फरपुर : जिले में रिश्ते में एक युवती ने रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स पर तेजाब से हमला कर दिया है. युवती ने जीजा पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपनी आत्मरक्षा में यह कदम उठाने की बात कही है. मामला जिले के बोचहां के सर्फुद्दीनपुर गांव की बतायी जा रही है. युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 12:55 PM

मुजफ्फरपुर : जिले में रिश्ते में एक युवती ने रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स पर तेजाब से हमला कर दिया है. युवती ने जीजा पर जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपनी आत्मरक्षा में यह कदम उठाने की बात कही है. मामला जिले के बोचहां के सर्फुद्दीनपुर गांव की बतायी जा रही है. युवक बुरी तरह झुलस गया है और उसे इलाज के एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. युवक का नाम चंदन है और ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों से उसके घर उसके पत्नी की छोटी बहन आयी हुई थी. ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने देखा कि चंदन अपने घर में जोर-जोर से दर्द से चिल्ला रहा है. उसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि उसके पूरे शरीर पर तेजाब डाला हुआ है.

चंदन की पत्नी और आरोपी युवती की बहन ने अपने पति का बचाव करते हुए उसे निर्दोष बताया है. वहीं युवती ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा लगातार उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करते रहा. उसने छोड़ देने की गुहार लगायी लेकिन वह नहीं माना और उसकी अस्मत लूटने की कोशिश करता रहा. युवती के मुताबिक उसने जीजा पर आत्मरक्षा के लिये तेजाब फेंका है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Next Article

Exit mobile version