दवा फेंके जाने के मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : गायघाट पीएचसी में 17 जनवरी को फेंकी गयी दवा के मामले में डीएम ने दुबारा संज्ञान लिया है. सीएस को दोषी भंडारपाल व फार्मासिस्ट पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. प्रभात खबर में छपी खबर मरीजों को नहीं दी दवा, एक्सपायर हुआ तो फेंक दी का हवाला देते हुए कहा […]
मुजफ्फरपुर : गायघाट पीएचसी में 17 जनवरी को फेंकी गयी दवा के मामले में डीएम ने दुबारा संज्ञान लिया है. सीएस को दोषी भंडारपाल व फार्मासिस्ट पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है. प्रभात खबर में छपी खबर मरीजों को नहीं दी दवा, एक्सपायर हुआ तो फेंक दी का हवाला देते हुए कहा है कि मामले में दोषियों के खिलाफ पूर्व में कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. लेकिन दोषियों को चेतनावनी देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने कर्मियों पर तत्काल प्रपत्र क गठित कर प्रतिवेदन भेजे.