profilePicture

नहाय-खाय के साथ महापर्व शुरू

अास्था. भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 4:20 AM

अास्था. भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ

मुजफ्फरपुर : लोक आस्था का चार दिवसीय छठ आज से शुरू हो जायेगा. नहाय-खाय के साथ व्रती छठ पूजा का शुभारंभ करेगी. शुक्रवार को सुबह में पवित्रता के साथ नहाय खाय होगा. इसमें व्रती चावल-दाल, कद्दू की सब्जी बना कर अग्नि को समर्पित करेंगी. इसके बाद ही व्रती व परिवार के अन्य लाेग भोजन करेंगे. गुरुवार को व्रत को लेकर व्रतियां दिन भर तैयारी में जुटी रहीं. घरों की साफ-सफाई के साथ पूजा वाले जगहों को पूरी पवित्रता के साथ साफ किया गया. व्रती सहित परिवार के अन्य लेागों ने स्नान के बाद उन स्थलों को साफ किया. फिर उसे गंगा जल से धोया गया. नहाय-खाय के दिन व्रती मिट्टी के चूल्हे पर भोजन बना कर पूजा करेंगी.
मिट्टी के हाथी भी खूब बिके : छठ के मौके पर मन्नत के अनुसार हाथी बैठाने के लिए व्रतियों ने मिट्टी के हाथी की खरीदारी की. गोशाला रोड, हरिसभा सहित अन्य स्थलों से लोगों ने हाथी की खरीदारी की. मांग के अनुसार मिट्टी के हाथी की कीमत भी बढ़ी नजर आयी. 200 से लेकर 400 रुपये के जोड़े हाथी की खूब डिमांड रही. कई लोगों ने ऑर्डर देकर भी हाथी बनवाया.
गुरुवार को दिनभर तैयारी में जुटी रहीं व्रती, पूजा सामग्री की हुई खरीदारी
कद्दू सहित खूब हुई फलों की खरीदारी
पर्व को लेकर कद्दू सहित फलों की खरीदारी भी खूब हुई. कद्दू 15 से 40 रुपये पीस बिका. इसके अलावा सेब, केला, नारंगी व नारियल की भी खरीदारी करने में लोग जुटे रहे. पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में काफी चहल-पहल रही. शहर के सरैयागंज, कंपनीबाग, मोतीझील सहित अन्य बाजार से लोगों ने जम कर खरीदारी की. नहाय-खाय के लिए सब्जी मार्केट में लोग अगस्त्य का फूल भी खोजते नजर आये. पूजा को लेकर पुरानी बाजार व अंडीगोला सब्जी मंडी में सबसे अधिक भीड़ रही.

Next Article

Exit mobile version